रूपनगढ़ में जमीन के लिए जंग ,फायरिंग में एक की मौत, जेसीबी को लगाई आग

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर ,रूपनगढ़। (सुनील शर्मा) अजमेर की रूपनगढ़ में रविवार सुबह लगभग 11:30 बजे जैन जै हॉस्टल के सामने दुकान बनाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया । गाड़ियों में भरकर पहुंचे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, लोगों को गाड़ियों से कुचलने की कोशिश की गई। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया । डर के मारे लोगों ने बाजार बंद कर दिए ।लोगों ने बदमाशों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया, वही बोलेरो को भी गड्ढे में डाल दिया।

डीएसपी ग्रामीण सत्यनारायण यादव ने बताया कि गोली लगने से रामसर रूपनगर निवासी शकील लंगा की मौत हो गई। जबकि नारायण पुत्र नानूराम घायल हो गया। उसे किशनगढ़ से अजमेर के लिए रेफर किया गया है। घटना के आरोपियों की पहचान कर दी गई है । उनके ठिकाना पर ताबिश दी जा रही है कुछ गाड़ियां भी जप्त की है।

जैन हॉस्टल के सामने कब्जे को लेकर खुली जंग

डीएसपी सत्यनारायण यादव ने बताया कि जैन छात्रावास के सामने पंचायत की जमीन है उस पर लंगा परिवार का कब्जा है। इस जमीन पर पिछले दिनों पंचायत ने पट्टे काट दिए । यहां आज लंगा परिवार की ओर से दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान सुबह बलवाराम चौधरी ग्रुप के लोग यहां पहुंचे और दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया । इसके बाद बीआरसी ग्रुप के लोग यहां से चले गए । करीब आधे घंटे बाद में कुछ अन्य साथियों के साथ पहुंचे। कहासुनी के बाद फिर मारपीट हो गई ।पत्थर बाजी हो गई और इसी दौरान कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

पूर्व विधायक के बेटे की हत्या के आरोपी है बलवा राम चौधरी

बीआरसी ग्रुप पूर्व विधायक नाथूराम सिंदुरिया के बेटे भंवर सिमरिया हत्याकांड के आरोपी बलवाराम चौधरी का बताया जा रहा है। मौके पर चौधरी के भांजे दिनेश चौधरी की गाड़ी मिली है ।पुलिस ने बताया कि इस फायरिंग मे में दिनेश चौधरी और उनके साथियों की शामिल होने की संभावना है पुलिस ने एक आरोपी को रिटर्न किया है जो अलवर का रहने वाला है एक बुलडोजर समय तीन बड़े वाहनों को जप्त किया है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here