डॉ किरोडी लाल मीणा का विरोध दरकिनार
नई दिल्ली। टोडाभीम के चर्चित भामाशाह और ईआरसीपी के नेता रामनिवास मीणा ने आखिरकार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि रामनिवास मीणा लगातार भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन स्थानीय दिग्गज नेता डॉ किरोडी लाल मीणा का एतराज था। डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का कहना था कि वहां पर स्थानीय कार्यकर्ता काफी मजबूत स्थिति में है और पिछले लंबे समय से पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।रामनिवास मीणा ने हमेशा केंद्रीय नेतृत्व को गालियां दी है, ऐसे में उनका बीजेपी में शामिल नहीं किया जाए ।इसीलिए उनकी भाजपा में शामिल होने की कवायद कई बार हुई, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। आखिरकार उन्होंने जयपुर में शामिल होना मुनासिब नहीं समझा और दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर ही पार्टी के सदस्यता ग्रहण कर ली। माना जा रहा है कि भाजपा रामनिवास मीणा को टोडाभीम से टिकट दे सकती है। हालांकि लोगों का विरोध यह भी है कि जब उनका बेटा खुद करौली से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है, तो फिर रामनिवास मीणा को टोडाभीम से टिकट कैसे दिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में बताया जा रहा है कि रामनिवास मीणा के बेटे बसपा से और एनवक्त पर नाम वापसी कर सकते हैं। जिससे टोड़ा भीम से भी बीजेपी जीत जाए और करौली भी बीजेपी जीत जाए। देखना यह कि अब डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की नाराजगी क्या रंग दिखाती है।