रामदेव जी के मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाने का आरोप

0
- Advertisement -

समदड़ी। समदड़ी कस्बे के महेश नगर मैं प्लॉट विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया झगड़े में 6 लोग घायल हो गए। वहीं घायल घेवरराम मेघवाल निवासी महेश नगर ने बताया कि वह अपने घर में माता-पिता सहित परिवार के साथ बैठा था इतने में रोशन अली, रफीक मोहम्मद, इस्लाम खा आदि एक राय होकर लाठियां और लोहे की रोड लेकर आए और अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश कर उनके साथ ताबड़तोड़ मारपीट करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया । जिसको लेकर घेवरराम ने समदड़ी थाना अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी लेकिन जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। उसके बाद घेवर राम ने 181 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घेवरराम का कहना है कि पुलिस की मिली भक्ति से यह सारा झगड़ा हुआ क्योंकि अगर पुलिस समय पर मौके पर पहुंचती तो उनको गंभीर चोटें नहीं लगती। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीन जनों को जोधपुर रेफर किया। घेवरराम ने कहा कि वो रामदेव जी के मंदिर पर नारियल और प्रसाद चढ़ाने के लिए बैठा था उसका पुराना पुश्तैनी मंदिर है। लेकिन पीछे से आकर उन्होंने लोहे की रॉड से और लाठियों से सिर पर ताबड़तोड़ हमला किया ,जिससे वह गंभीर घायल हो गया । क्योंकि झगड़ा करने वालो का कहना था कि इस मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद बनाने की बात पर झगड़ा हुआ। घेवरराम ने पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट पेश की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

घटना घटना के स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने घर घायलों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here