रक्तदान से किसी न किसी का जीवन बचता है : बालमुकुंदाचार्य

0
- Advertisement -

बी.आर.मेमोरियल मूक बधिर स्कूल हाथोज में हुआ आयोजन
स्व• भैरूराम घासल की 29वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर ग्रामीण, हाथौज। ( नवीन कुमावत)। आपका दान किया हुआ रक्त किसी ना किसी मनुष्य का जीवन तो बचाता ही है। इसीलिए कहा जाता है कि रक्तदान महादान है। ये बात मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बी.आर. मेमोरियल मूक बधिर विद्यालय हाथोज में स्व. श्री भैरूराम घासल की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।


विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर को कोई हानि नहीं होती है। बल्कि शरीर से गंदे खून का शुद्धिकरण भी हो जाता है, और शरीर नए खून का निर्माण स्वतः ही कर लेता है। संस्था निदेशक रामसहाय घासल ने कहा कि विधायक महाराज श्री बालमुकुंदाचार्य जी के आशीर्वाद और पिताजी की याद में कुछ मानव सेवा का कार्य करने की इच्छा से ये पुनीत कार्य शुरू किया है।


विद्यालय में सुबह नौ बजे स्व. भैंरूराम घासल को श्रद्धांजलि देने के बाद रक्तदान शिविर शुरू हुआ, जो शाम तक चला। शिविर में लोगों ने काफी उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया। इस दौरान
70 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। शिविर में रक्त संग्रहण में ममता ब्लड सेंटर चौमू ने सहयोग किया।
इस अवसर पर संस्था निदेशक रामसहाय घासल, सह निदेशक राकेश कुमार चौधरी, वेलकम आईटीआई कॉलेज निदेशक रामनिवास दाँतेल, सह निदेशक भागीरथ दांतेल, ऑक्सफोर्ड प्राइम स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा , ललित शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here