बारां जिले में थाना सदर पुलिस की कार्रवाई
लोक टुडे लूज नेटवर्क
जयपुर/बारां । जिले की सदर थाना पुलिस की टीम ने एक युवक को पेड़ से सकल से बांधकर मारपीट करने के वायरल वीडियो के मामले में छह आरोपियों रामेश्वर मोग्या पुत्र जमनालाल (55), बाबू लाल मोग्या पुत्र जमनालाल (34), रुक्मणी मोग्या पत्नी रामेश्वर (50), द्वारका बाई पत्नी जमनालाल (60), विनोद बाई पत्नी भूरिया (40) निवासी बोरीना थाना सदर एवं रुक्मिणी बाई पत्नी जगमोहन (30) निवासी कलमण्डा थाना कोतवाली जिला बारां को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार 23 सितंबर को कलमण्डा हाल गिदपटा थाना भंवरगढ़ निवासी जगमोहन मोग्या ने थाना सदर पर रिपोर्ट दी कि बोरीना निवासी बाबू लाल मोग्या ने उसे कॉल कर पत्नी सहित घर आने को कहा। जब वह अपनी पत्नी रुक्मणी के साथ 4 सितंबर को बोरिना गया। वहां जमना लाल, द्वारका बाई व उनके बेटों बाबू लाल व रामेश्वर, भूरिया की पत्नी विनोद बाई व उसकी पत्नी रुक्मणी बाई ने घर में बंद कर दिया।
रविवार 22 सितंबर की सुबह इन्होंने 6-7 बजे के करीब उसे घर के अंदर से घसीटते हुए बाहर निकाला ओर एक पेड़ से सांकल से बांध दिया। बाबूलाल ने उसके साथ जूते से एवं रामेश्वर ने सांकल से मारपीट की। मेरे जीजा जल प्रसाद एवं मुकेश मोग्या बोरिना आए, जिन्होंने समझा बुझा कर मुझे छुड़ाया। इसके थोड़ी देर में पुलिस आ गई और उसे लेकर थाने ले आई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के बाद पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।