जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य लाभ मिलने पर डिस्चार्ज कर दिया है। मेडिकल बोर्ड में रिपोर्ट्स का अध्य्यन करने के बाद अच्छी रिकवरी को देखते हुए उन्हें घर भेज दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री एसएमएस अस्पताल की कार्डिक यूनिट में भर्ती थे। मुख्यमंत्री की एक आर्टरी में 90% ब्लॉकेज हुआ था एंजोप्लास्टि होने के बाद उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था। शनिवार को भी डॅाक्टर्स ने उन्हें अस्पताल परिसर में वॅाक करने की अनुमति दी थी।
आज सुबह एसएमएस. अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, मुख्यमंत्री के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी , अस्पताल के अधीक्षक राजेश शर्मा सहित मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की जांच रिपोर्ट पर डिस्कशन किया और फिर उन्हें डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया।
डिस्चार्ज होते ही पहुंचे गणेश मंदिर
डिस्चार्ज के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे स्वास्थ्य मंत्री और बेटे वैभव गहलोत के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने पूजा-अर्चना कराई। मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत और स्वास्थय मंत्री को भगवान के आशीर्वाद के रूप में चुनरी ओड़ाई और भोग लगाकर प्रसाद के लड्डुओं का ताल दिया । इसके बाद वैभव गहलोत ने अपने हाथ से मंदिर में दर्शनों के लिए आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया और भगवान का दंडवत पर पिताश्री के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान महंत जी विशेष पूजा अर्चना भी कराई।
पोती काश्विनी ने किया दादा का स्वागत
इलाज के बाद गणेश जी के दर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजकीय मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां पर पोती काश्विनी ने दादा का तिलक लगाकर और हाथ पर कलेवा बांधकर स्वागत किया। पत्नी सुनीता गहलोत और बहु भी मौजूद रही। डॅाक्टरों ने कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बैड रेस्ट की सलाह दी है।