महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया ओर सुरक्षा सखियों ने कसी कमर

0
- Advertisement -

जयपुर। अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना ( निर्भया पूर्व व दक्षिण) ने बताया कि डीजीपी की सुरक्षा सखी योजना के लिये जयपुर कमिशनरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे संबंधित थाना क्षेत्र की निर्भया स्क्वाड व सुरक्षा सखियो की मिटिंग आयोजित की जा रही। इसमे सम्बन्धित थाना क्षेत्र की सुरक्षा सखियो को उनके कार्यो व कर्तव्यो के बारे मे जानकारी दी जायेगी और नई सुरक्षा सखियां भी बनाई जायेगी ताकि आमजन को महिला सुरक्षा व हेल्पलाइंन नम्बर के बारे मे जागरूक किया जा सके। साथ ही सुरक्षा सखियो को शपथ भी दिलाई जा रही है।
प्रताप नगर सेक्टर 8 मे सुरक्षा सखी की हुई मिटिंग एडिशनल डीसीपी निर्भया (पूर्व) सुनीता मीना के निर्देशन मे प्रताप नगर थाना क्षेत्र मे भी सुरक्षा सखियो की मिटिंग आयोजित की गई । प्रताप नगर थाना क्षेत्र की निर्भया संतोष (महिला पुलिस) व सुरक्षा सखी रीमा गोधा (पत्रकार) ने बताया कि सेक्टर 8 के पार्क म सुरक्षा सखियो की मिटिंग आयोजित की गई । इसमे महिला सुरक्षा व पुलिस हेल्पलाईन के बारे में महिलाओ को जागरूक किया गया । साथ ही सुरक्षा सखी के लिये फॉर्म भी भरवाये गये। इसमे प्रताप थाना क्षेत्र की निर्भया स्कवाड टीम, सुरक्षा सखी, स्थानीय महिलाए मुस्कान मीना, प्रेमलता मीना, रुकमणी, ललिता , छोटी सहित करीब 40 स्थानीय महिलाए शामिल हुई।

- Advertisement -
Previous articleमौसमी बीमारियों के कहर ने बढ़ाई चिंता- मीणा
Next articleखाया रे खाया भाया ने खाया?
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here