मदन राठौड़ के नाम वापसी से जोराराम कुमावत हुए मजबूत

0
- Advertisement -

सुमेरपुर । सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र आम चुनाव के तहत नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी गिरधारीराम परमार, पुष्पकांत मेवाड़ा, भीमाराम सीरवी, मदन राठौड़, लालाराम माली और शक्तिसिंह ने अपना नामांकन वापस लिया।

शेष सात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए गए। चुनाव शाखा के अनुसार बसपा से जीवाराम राणा को हाथी, भाजपा से जोराराम कुमावत को कमल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हरिराम घांची को बोतल, कांग्रेस के हरिशंकर मेवाड़ा को हाथ, निर्दलीय आरिफखान को सिलाई मशीन, जेताराम देवासी को ऑटो रिक्शा और शंकरलाल नरबाण को फलों की टोकरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। नाम वापसी के दौरान पाली सांसद पीपी चौधरी और सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत की मौजूदगी में पूर्व विधायक मदन राठौड़ और निर्दलीय पुष्पकांत मेवाड़ा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस लिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here