जयपुर सांगानेर से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है । भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार के साथ सबसे पहले मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपना चुनाव अभियान का श्री गणेश किया इस दौरान उनके परिजन और नजदीकी लोग साथ रहे।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश पदाधिकारी वर्तमान में प्रदेश महामंत्री और पूर्व में उपाध्यक्ष रह चुके भजनलाल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इससे पूर्व भजन लाल शर्मा भरतपुर से सामाजिक न्याय मंच के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं जहां उनकी जमाना जप्त हुई थी इससे पूर्व वह सरपंच रह चुके हैं और जिला परिषद सदस्य भी रह चुके हैं उसके बाद से भी लगातार भारतीय जनता पार्टी में अलग-अलग पदों पर रहे वह भरतपुर के भी दो बार जिला अध्यक्ष रहे हैं कई बार जिले में पदाधिकारी रहे छात्र जीवन में वह एबीवीपी के कार्यकर्ता रहे। पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में संगठन में काम देख रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष बधाई तीन बदल गए लेकिन वह हमेशा प्रदेश पदाधिकारी रहे यह उनकी कार्यशाली का ही परिणाम है और आज जो भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है यह उनकी पार्टी और संघ के प्रति निष्ठा की बदौलत ही मिला है।