27 को स्कूल संचालकों के साथ करेंगे पैदलमार्च
जयपुर। राज्यसभा सांसद डॅा किरोड़ी लाल मीणा 13 सितंबर को बेरोजगारों को भत्ते सहित रिक्त पदों को भरने सहित युवाओं की विभन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे। स्कूलों के आरटीई के बकाया के भुगतान के लिए लिए शुक्रवार को निजी स्कूल संचालकों से साथ पैदल मार्च निकालेंगे। मीणा ने जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले दो साल से स्कूल कॅालेज नहीं खुले है फिर भी फीस वसूली जा रही है। मीणा ने छात्रों से वसूल की गई फीस लौटाने की मांग की। या फिर उस फीस को अगले सैशन में समायोजित किया जाए। इसके अलावा उऩ्होंने सरकार से स्कूलों का आरटीई का बकाया भुगतान शीघ्र करने की मांग की। इसके लिए वे 27 अगस्त को पैदल मार्च करेंगे।
बेरोजगारों को भत्ता 10 करने की मांग
मीणा ने राज्य सरकार से राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने की मांग की। मीणा ने कहा कि प्रदेश में 15 लाख से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। मीणा ने कहा कि ये भत्ता मंहगाई के हिसाब से काफी कम इसे बढ़ाकर 10 हजार करना चाहिए।इसके लिए युवा छात्र क्रांति मोर्चा राजस्थान ने सभी छात्रोें को जयपुर के जवाहर सर्किल पहुंचने का आह्वान किया है। यहां से सभी बेरोजगार छात्र डॅा. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में विधानसभा तक पैदल मार्च कर पहुंचेगे।
हरियाणा और अन्य प्रदेशों की तर्ज पर राजस्थान के युवाओं को मिले आरक्षण
युवाओं को स्थानीय युवाओं को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में स्थानीय लोगों को 70 फीसदी भर्तियों में आरक्षण मिलता है। दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर ही राज्य सरकार को भी युवाओं को 70 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण मिलना चाहिए।