जयपुर। बसपा सुप्रीमों मायावती ने राजस्थान में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर आए सभी 6 विधायकों को कांग्रेस और बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने एक बयान जारी कर कहा कि बहन जी ने बसपा विधायकों के लिए एक व्हीप जारी की है। जिसमें बसपा से जीतकर आए विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लाखन मीणा, दीपचंद खैरिया और यादव सभी कांग्रेस या बीजेपी को वोट नहीं डाले । वे चाहे तो किसी निर्दलीय को वोट डाल सकते है। मायावती ने व्हीप में कहा कि कांग्रेस और भाजपा दलित- आदिवासी और अल्पसंख्यक विरोधी है। कांग्रेस के राज में ही दलित समाज के साथ अत्याचार बढ़े है। आए दिन बहन- बेटियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही है। इसलिए कांग्रेस और भाजपा दोनों को वोट नहीं डाले जाए।
मायावती के व्हीप ने सुभाष चंद्रा की उम्मीद जगाई
मायावती के बसपा विधायकों के कांग्रेस और भाजपा के विरोध में मतदान नहीं करने की व्हीप ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की उम्मीद बढ़ा दी है। सुभाष चंद्रा अब बसपा विधायकों को साधने का प्रयास कर रहे है। वैसे भी जिस तरह की बयानबाजी सामने आ रही है इसके बाद कुछ बचता नहीं है। कांग्रेस नहीं तो कम से कम सुभाष चंद्रा को तो नाराज विधायकों से संपर्क साधना ही चाहिए।