जयपुर । (लोक टुडे संवाददाता) राजस्थान सरकार के बजट घोषणाओं पर आभार जताने के लिए पेंशनर समाज से जुड़े हुए लोग बड़ी संख्या में आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया ।पेंशनर समाज से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया दुपट्टा उडाया और पेंशनरों के लिए की गई घोषणाओं के लिए आभार जताया।
पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने जिस तरह से सभी वर्गों का ख्याल रखा है और पेंशनर्स की भी कई समस्याओं का समाधान बजट में किया है उसे सभी में खुशी की लहर है और सभी इसके लिए मुख्यमंत्री की आभारी है।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद व्यास, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पुष्करणा, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामवीर सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी तथा पेंशनर्स उपस्थित रहे।