[ परबतसर ,नागौर। (सुरेश ढाका संवाददाता परबतसर उपखंड के रोहिंडी के खेत में उपकरण लगा गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी। पुलिस थाने ने स्थानीय तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को उसकी जानकारी दी । मौके पर तहसीलदार ,थाना अधिकारी सहित अन्य लोग वहां पहुंचे ।गुब्बारे की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि गुब्बारे में मौसम विभाग का उपकरण लगा हुआ था। इससे पहले लोगों को लगा कि यह कहीं पाकिस्तान से उड़कर आया हुआ गुब्बारा है । क्योंकि पाकिस्तान से भी इस तरह के उपकरण लगे हुए गुब्बारे कई बार आते हैं, जो बॉर्डर और बॉर्डर के आसपास की तस्वीरें भेजने का काम करते हैं। ऐसे में जब पुलिस ने इस बात की पुष्टि की की गुब्बारे में कोई आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं थी ,जो उपकरण लगे हुए थे ,वह मौसम विभाग के थे और मौसम विभाग को सूचना देने का काम कर रहे थे, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली ।
- Advertisement -
- Advertisement -