पटवारी के नोटिस देते ही अतिक्रमियों ने बंधक बनाकर किया जानलेवा हमला

0
- Advertisement -

पटावरी संघ बैठा उपखण्ड कार्यालय के सामने धरने पर

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल,आरोपियों की गिरफ्तारी में की जा रही देरी

नावां सिटी। (मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता) नावा तहसील के ग्राम महाराजपूरा में एक अतिक्रमी को पटवारी द्वारा नोटिस देना नोटिस नही लेने पर घर पर चस्पा करना इतना नागवार गुजरा की अतिक्रमी ने पटवारी को बंधक बनाकर घर में ले जाकर गम्भीर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

पटवारी की हालात गंभीर जयपुर किया रेफर

पटवारी जगदीश प्रसाद हिंडाला अतिक्रमण के मामले में धारा 91 के तहत कार्यवाही का नोटिस लेकर अतिक्रमी रामेश्वर पुत्र सावंत सिंह ने पटवारी को पकड़ कर बाइक से नीचे गिराते हुए लात घुसो की बौछार कर दी । अपने भाई परिवारजनों के साथ घसीटते हुए घर के अंदर ले गया । जहां सभी ने मारपीट की ओर घर की महिलाओ से छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। पटवारी ने मौका देखर कर घर से बाहर निकल कर हो हल्ला किया ,जिस पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए, तब जाकर पटवारी की जान बच पाई।

तहसीलदार थानाधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना पर नावा तहसीलदार व मारोठ थाने का जाप्ता भी मौके पर पहुचा। घायलावस्था में पटवारी को मारोठ अस्पताल ले जाया गया जंहा से कुचामन रेफर कर दिया गया। कुचामन में चिकित्सकों ने जांच कर पटवारी पर अंदरूनी गम्भीर चोटे लगने के चलते जयपुर रैफर कर दिया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले को लेकर मारोठ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

एसडीएम को सोपा पटवारियों ने ज्ञापन
मामले को लेकर नावां पटवार संघ ने SDM विश्वामित्र मीणा को ज्ञापन सोप कर जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की । पटवार संघ नावा के अध्यक्ष रामनिवास बाज्या ने कहा कि कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही को जाती तब कोई भी पटवारी काम नही करेगा और सभी पटवारी उओखण्ड कार्यालय के सामने धरने पे बेठ गए। SDM ने जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा को घटना की जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की जिस ओर कलेक्टर असावा ने ठोष कार्यवाही का आस्वाशन दिया। जानकारी अनुसार अतिक्रमी द्वारा एक दिन पहले फ़ोन पर पटवारी को कार्यवाही नही करने व कार्यवाही करने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। जब सरकारी कर्मचारी ही कार्य करते समय महफूज नही है तो आमजनता को कौन महफूज रख सकता है। आरोपियों के होसल्ले इतने बुलन्द है कि पहले धमकी देते है और फिर दूसरे दिन जानलेवा हमला कर देना फिर उस पर पुलिस द्वारा समय रहते प्रभावी कार्यवाही नही होना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है। पटवार संघ के नेताओं ने कहा कि यदि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो कोई भी पटवारी काम नहीं करेगा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here