जयपुर 11 सितंबर । दसलक्षण पर्व के अवसर पर महिला जागृति संघ द्वारा बड़े दीवान जी के मंदिर मणिहारो का रास्ता में आज नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
संयोजक बेला जैन, राजकुमारी सोगानी और कुसुम ढोलिया ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया । संस्था सचिव बेला जैन ने बताया कि नृत्य की प्रतियोगिता में दो ग्रुप रखे गए थे इनमें पहले ग्रुप 20 से 35 आर आयु वर्ग ऐसा दूसरे ग्रुप में 8 से 15 वर्ष आयु वर्ग रखा गया ।
पहले वर्ग में दीपिका बाकलीवाल प्रथम और द्वितीय स्थान पर ज्योति और मानसी रही। दूसरे वर्ग में प्रार्थना जैन प्रथम स्थान पर और द्वितीय स्थान पर भव्यी जैन रही । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । महिला जागृति संघ द्वारा दस लक्षण पर्व पर मंदिर प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । गुरुवार को धार्मिक हाउजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।
नृत्य प्रतियोगिता में दीपिका बाकलीवाल प्रथम, ज्योति और मानसी द्वितीय रही
- Advertisement -
- Advertisement -