- Advertisement -
कोटा। नाबालिग छात्रा परिधि जैन की हत्या का आरोपी गौरव जैन को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोटा पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के जरिए पुलिस ने हत्या के आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। गौरव अपनी बहन के घर फरारी काट रहा था ।आपको बता दें कि गौरव जैन ने नाबालिग छात्रा प्रीति जैन को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने अपने घर बुलाया और अकेली देखकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया था । छात्रा के विरोध करने पर उसकी हत्या कर फरार हो गया।पुलिस पिछले 8 दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी। कोटा से लेकर जयपुर तक लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।
- Advertisement -