- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने अध्यक्ष सोमसिंह के नेतृत्व में निजी आवस पर चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा से मुलाकात कर नर्सेज सीधी भर्ती 2018 में नवनियुक्त नर्सेज की ऑनलाइन काउंसिलिंग सूची को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मांग की गई की निदेशालय दुबारा जारी ऑनलाइन काउंसिलिंग सूची 30 जुलाई 2021 को जारी की गई ,2 अगस्त 2021को जारी आदेश के अनुसार अग्रिम आदेश तक लगाई रोक को हटाकर सूची जारी करे। अध्यक्ष सोमसिंह ने बताया कि
निदेशालय अधीन परिवेदना देकर लगभग 340 नर्सेज जो पिछले कुछ दिनों से कार्यमुक्त चल रहे हैं उनको जोइनिंग देने की मांग एवं जोइनिंग तिथि समानता के लिए 29 अप्रैल 2020 हेतु नोशनल लाभ सम्बन्धित दिशा निर्देश जारी किए जाए। मुलाकात में संघर्ष समिति सदस्य संयोजक पंडित जितेंद्र कटारा राजू राम धारासिंह प्रदीप जी मोजूद रहे।
- Advertisement -