थान सिंह है पचपदरा से आरएलपी के मजबूत दवदारी

0
- Advertisement -

पचपदरा । राजस्थान विधानसभा की विधानसभा क्रमांक 137 पचपदरा से आरएलपी पार्टी से स्थानीय कार्यकर्ता और युवा नेता थान सिंह डोली को टिकट देने की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों ने आरएलपी आरएमपी सुप्रीम हनुमान बेनीवाल से थान सिंह डोली को टिकट देने की मांग की है स्थानीय लोगों को कहना है कि तन सिंह डोली लोगों के सुख-दुख में भागीदार रहते हैं और स्थानीय समस्याओं के समाधान करने के लिए उन्होंने हमेशा लड़ाई लड़ी है ऐसे में यदि थान सिंह डोली को आरएलपी टिकट देती है तो पचपदरा से आरएलपी शो फीस दी चुनाव जीतेगी। वही थान सिंह का कहना है कि वह तो पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता है और यदि पार्टी अवसर देगी तो चुनाव जरूर लड़ेंगे और जनता के सुख-दुख में हमेशा लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे पार्टी ने टिकट दिया तो इस सीट पर आरएलपी जीत दर्ज जरूर दर्ज करेगी क्योंकि यहां पर युवाओं बुजुर्गों महिलाओं और सभी वर्गों का सहयोग आशीर्वाद मिलेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here