तनोट देश का सबसे अच्छा धार्मिक स्थल के रूप में निखरेगा : लखावत

0
- Advertisement -

खानपुरा में सगत लक्ष्मी बाईसा के जन्मोत्सव पर हुए अनेक धार्मिक कार्यक्रम

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पादूकलां (नागौर) । राकेश शर्मा समीपवर्ती ग्राम पंचायत मेवड़ा के ग्राम खानपुरा में आवड माँ के उपासक सगत लक्ष्मी माँ के जन्मोत्सव पर शनिवार रात को अनेक धार्मिका कार्यक्रम आयोजित हुए जानकारी में आवडमाता मंदिर समिति के कुलदीप सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति लक्ष्मी माँ के जन्मोत्सव पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत थे वहीं विशिष्ट अतिथि शक्ति उपासक डॉक्टर गुलाब सिंह जयपुर थे चिरजा भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर चिरजा गायक कंचन वर्षा बिठू, शंकर दान बिठु, कवि कान दान गाडन, कोमल वैसा अमरावत, प्रियंका चारण बिसास, मोनिका लखावत, श्रेणी दान जैसलमेर, तेजवीर लालस आकली ने करणी माता जी की विशेष चिरजाओ का रात भर गुणगान किया ।

इस दौरान ओंकार सिंह लखावत ने राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि देश का सबसे अच्छा धार्मिक स्थल उभर कर सामने आएगा तनोट तनोट के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है वही खानपुरा मंदिर के विकास को लेकर भी भरोसा दिलाया इस दौरान कुलदीप सिंह व शक्ति सिंह ने मंदिर समिति की ओर से आगंतुक मेहमानों का माल एवं साफा पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर सगत लक्ष्मी मां ने सभी आगंतुक भक्त जनों को आशीर्वाद देते हुए सबके अच्छे भविष्य की कामना की वही लक्ष्मी मां ने सभी भक्तजनों को संस्कार युक्त समाज के निर्माण पर बल देते हुए संस्कृत में महिला सम्मान को बढ़ावा देने पर जोर दिया सभी को समय-समय पर ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में अपनी मैती भूमिका निभाने की बात कही इस मौके पर क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं की भीड़ पूरी रात भर जुटी रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here