डॉ. किरोडी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर ,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,दिलावर बने कैबिनेट मंत्री

0
- Advertisement -

12 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार

सबसे ज्यादा 13 मंत्री ओबीसी वर्ग से

2 एससी,3 एसटी,4 सामान्य वर्ग से इनमें दो राजपूत और एक ब्राह्मण

जयपुर ।राजस्थान में आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ राज भवन में आयोजित मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भाजपा की वरिष्ठ नेता डॉ किरोडी लाल मीणा गजेंद्र सिंह खींवसर( खींवसर )राज्यवर्धन सिंह राठौड़, (झोटवाड़ा )बाबूलाल खराड़ी( झाडोल) मदन लाल दिलावर ( रामगंज मंडी), जोगाराम पटेल (लूणी), सुरेश सिंह रावत (ब्यावर )अविनाश गहलोत (जैतारण ), जोराराम कुमावत (सुमेरपुर), हेमंत मीणा( प्रतापगढ़), कन्हैया लाल चौधरी (मालपुरा),- सुमित गोदारा, संजय शर्मा (अलवर शहर), गौतम कुमार दक (छोटी सादड़ी), झाबर सिंह खर्रा (श्रीमाधोपुर), सुरेंद्र पाल सिंह टीटी करणपुर से भाजपा उम्मीदवार है।

हीरालाल नागर (सांगोद )राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार प्रभार, ओटाराम देवासी( सिरोही), डॉ. मंजू वाघमर (जायल), विजय सिंह चौधरी (नांवा), केके. बिश्नोई, (गुड़ामालानी ), जवाहर सिंह बेढ़म (नगर), को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई शपथ के बाद मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों को तांता लग गया।

आपको बता दें कि ओबीसी वर्ग से सबसे ज्यादा 13 विधायक मंत्री बने हैं। सामान्य वर्ग से 4 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिला है ।एसटी वर्ग से 3 विधायक मंत्री बने हैं ,वही एससी वर्ग से 2 विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिला है ।इस तरह से भजनलाल मंत्रिमंडल में सभी भागों का और इलाकों का भी ख्याल रखा गया है जिससे कि लोकसभा चुनाव में पार्टी फायदा मिल सके।

टीटी को मंत्री बनाए जाने का विरोध

करणपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं सुरेंद्र पाल सिंह ड्यूटी को चुनाव जीतने पूर्व मंत्री बनाए जाने का कांग्रेस पार्टी विरोध किया है कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि 7 तारीख को मतदान है और उससे पूर्व पार्टी ने वहां से बीजेपी के उम्मीदवार को मंत्री बना कर एक तरह से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है यह सीधा-सीधा वहां की जनता को प्रलोभन देने के समान है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here