जयपुर। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से होटल क्लार्क आमेर में अपने समर्थकों के साथ जा रहे डॅा. किरोड़ी लाल मीणा को रोकना राजेंद्र सिंह राठौड़ को भारी पड़ गया। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सब लोग अंदर नहीं जा सकते। सबकी अंदर बैठने की व्यवस्था नहीं है।
जिनके नाम है वे ही अंदर जा सकते है। आपसे नाम मांगे थे तब नहीं दिए अब रोक रहे हो ये क्या बात है। इस पर मीणा ने कहा कि मेरे से किसी ने कोई नाम नहीं मांगे। ये सब आदिवासी समाज के लोग है जो अंदर जाएंगे आप रोक सको तो रोक लो। इतना बोलते – बोलते किरोड़ी आपा खो बैठे और जोर – जोर से चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अऩ्य नेताओं ने दोनों नेताओं को समझाया ।
हालांकि थोड़ी देर बाद ही डॅा किरोड़ी लाल मीणा को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि मेरी राजेंद्र सिंह राठौड़ से कोई नाराजगी नहीं है। वे मेरे भाई है उनके और मेरे बीच कोई मनभेद भी नहीं है। लेकिन आदिवासी अंचल के लोगों को राष्ट्रपति उम्मीदवार से मिलवाना जरुरी था । इसलिए थोड़ी सी तकरार हो गई। लेकिन मैं अपनी बात उनके सामने नहीं रखता तो किसके सामने रखता। लेकिन मामला सोशल मीडिया का है वीडियो वायरल हो गया। सबको पता लग गया। बात का बतंगड़ हो गया। किस तरह से किरोड़ी लाल मीणा राजेंद्र राठौड़ पर तमतमा रहे है।