करौली। (नवीन शर्मा )करौली जिले के लांगरा थाना पुलिस पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। शराब तस्करी का ऐसा तरीका शायद आपने सोचा भी नहीं होगा कि जिस डीजे की धुन पर आप झूमते नाचते हैं। वही डीजे सिस्टम आजकल शराब तस्करी का भी जरिया बन गया। दरअसल पिकअप में डीजे सिस्टम लगाने का पूरा सेटअप लगा हुआ है लेकिन उसमें डीजे नहीं होकर उसमें शराब की पेटियां भरकर राजस्थान से मध्य प्रदेश ले जाते हुए एक डीजे पिकअप को पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कश्यप्पुर के जंगलों से शराब तस्कर दामों उर्फ दामोदर अग्रवाल मंडरायल थाना इलाके को गिरफ्तार किया। दामोदर अग्रवाल ने पहले तो बचने का प्रयास किया लेकिन जब डीजे साउंड वाली पिकअप गाड़ी की जांच की गई तो उसमें अवैध शराब बरामद हुई इसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर और डीजे की गाड़ी को जप्त कर लिया। लांगरा थानाधिकारी वासुदेव प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करी का इस तरह से पहला मामला देखा गया है । बताया जा रहा है कि लोग एंबुलेंस के माध्यम से भी शराब तस्करी करते हैं। डीजे साउंड सिस्टम के द्वारा शराब तस्करी करना पहली बार पकड़ा गया है।
- Advertisement -
- Advertisement -