पूर्व सभापति शौकत अली गौड के नेतृत्व में सोपा ज्ञापन
मकराना । (अब्दुल सलाम गैसावत वरिष्ठ संवाददाता ) मकराना शहर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अनुज्ञा जारी नहीं होने पर मकराना के नागरिकों को अनेक प्रकार की दिक्कत हो रही है। साथ ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के अभाव में नागरिकों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय जनता को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। आम जान की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मकराना नगर परिषद के पूर्व सभापति पार्षद शौकत अली गौड के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के एक शिष्ठ मंडल ने मकराना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अनुज्ञा जारी करवाने की मांग की है। पूर्व सभापति शौकत अली ने एसडीएम को बताया कि मकराना तहसील कार्यालय की ओर से पूर्व में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु अनुज्ञा जारी की जाती थी। इसी अनुज्ञा के तहत नगर परिषद कार्यालय, मकराना पंचायत समिति तथा संबंधित ग्राम पंचायत की ओर से आवेदक की गहनता से जांच की जाकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की कार्रवाई की जाती रही है परंतु पिछले दो माह से तहसील कार्यालय मकराना द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित अनुज्ञा जारी नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से सैकड़ो की संख्या में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर चुके लोगों के कार्य अभी भी लंबित पड़े हुए हैं। ऐसे में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी हो इसके लिए तहसील कार्यालय को निर्देशित किया जावें। साथ ही उन्होंने मकराना उपखंड अधिकारी को बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तहसील कार्यालय की ओर से जारी नहीं किया जाता है जबकि तहसीलदार द्वारा संबंधित विभाग को आवश्यक जांच कर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए जाते हैं। अगर जांच में किसी भी प्रकार से कमी पाई जाती है तो उसके लिए नगर परिषद या संबंधित विभाग द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है। मकराना क्षेत्र में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए संबंधित वार्डों के पार्षद सहित एक अन्य पार्षद के द्वारा अनुशंसा की जाती है। क्योंकि वार्ड पार्षदों को जन्म मृत्यु से संबंधित अपने-अपने वार्ड की संपूर्ण जानकारी होती है। फिर भी मकराना तहसील कार्यालय की ओर से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अनुज्ञा जारी नहीं की जा रही है। इस मामले को मकराना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अनुज जारी करवाने की कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मकराना नगर परिषद के पार्षद मोहम्मद इरशाद गैसावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अनवर अली गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि मंसूर अख्तर चौधरी, पूर्व पार्षद एडवोकेट मोहम्मद आरिफ भाटी, समाजसेवी शहादत अली बेलिम, मोहम्मद वसीम भाटी आदि मौजूद रहे।