सीकर। योगेश ऋषिका संवाददाता जिला पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। उनसे सीकर पुलिस में करीब 31 लख रुपए के मोबाइल जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि लगातार साइबर ठगो के खिलाफ शिकायते मिल रही थी। इस पर सीकर पुलिस की साईबर अपराधियो पर कार्रवाई करते हुए 48 साइबर ठगो को पकडा है, उनसे 31 लाख रुपए से अधिक के कीमती मोबाइल भी जप्त किए हैं । इन ठगों से करीब 2 लाख 85 हजार रू जब्त कर गरीब लोगों को राहत दिलाई गई है। वही सोशल मीडिया पर होने वाली ठगी पर भी सीकर पुलिस नजर रख रही है। हमारा प्रयास रहेगा सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति से कोई ठगी नहीं हो। राज्य सरकार की सी ई आईं आर पोर्टल पर गुमशुदा व चोरी के मोबाइल की लगातार शिकायते आ रही थी, इस पर सीकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ।
भुवन भूषण यादव पुलिस अधीक्षक सीकर