एसीबी ने फायर एनओसी के बदले रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
जयपुर जयपुर नगर निगम ग्रेटर में लंबे समय से तैनात चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारी और उनके ड्राइवर को एसीबी ने ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जब भी तुम्हारे खिलाफ नगर निगम में फायर की एनओसी जारी करने के बदले खुलेआम पैसे लेने के आरोप लग रहे थे वह बगैर पैसे के किसी को भी नियम कायदों से फायर एनओसी जारी नहीं करते थे इसको लेकर उनके कई बार शिकायतें भी हुई लेकिन पैसों की बंदरबांट ऊपर तक होने से अब तक फुलवारी बचे रहे जैसा कोई भी नहीं है जिसकी एनओसी हो यहां तक कि पार्षदों की सिफारिश के बावजूद भी हो उनके में आवास फ्लैट या होटल को जारी नहीं कर देते महापौर को भी की है।
फायरमैन भर्ती में भी जमकर किया फर्जीवाड़ा
जगदीश फुलवरिया पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने फायरमैन भर्तियों में भी जमकर फर्जीवाड़ा किया है । बताया जा रहा है कि उनके सभी रिश्तेदार अग्निशमन विभाग में ही कार्यरत है। अधिकांश की भर्तियां उन्होंने फर्जीवाड़े में की है। उनके निकटवर्ती रिश्तेदार और दोस्त, रिश्तेदार भी उन्होंने हाल ही में हुई भर्ती किए हैं। जिसकी भी कई बार शिकायत हुई लेकिन उसके आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई।उनके कई दलाल भी हैं जो उनके लिए फायर एनओसी दिलाने के नाम पर काम करते हैं। यही नहीं फुलवारी अधिनस्थ अधिकारियों को भी इस बात के लिए दबाव डालते हैं कि वे अग्निशमन विभाग की ओर से जारी होने वाली एनओसी के लिए रिश्वत एकत्रित कर कर उन तक पहुंचाएं। अधीनस्थ अधिकारियों के एनओसी का पैसा नहीं पहुंचाने तक उनके खिलाफ कार्यवाही की धमकी भी देते हैं। ऐसी कई बार आई है ।इस बार पीड़ित ने एसीबी के पास रिश्वत मांगने का सारा ऑडियो भेजा। इसी दिन पुष्टि करने के बाद परिवादी को रिश्वत देने के लिए भेजा तब उनके ड्राइवर ने रिश्वत के ₹50000 लिए उसी समय ड्राइवर कुमार और जगदीश फुलवारी को गिरफ्तार कर लिया अब इसी बीच दोनों से पूछताछ कर रही है।