चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का किया स्वागत

0
- Advertisement -

जयपुर। उपनिदेशक नसिंर्ग मदन मोहन मीणा एवं महासचिव मंजू मीणा , अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति संगठन के अशोक मीणा सपोटरा के नेतृत्व में सेवारत फार्मासिस्ट एम्प्लॉय एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निवास स्थान पर मंत्री पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर अभिनंदन किया। नर्सिंग उपाधीक्षक मदन मोहन ने चिकित्सा मंत्री महोदय का बधाई दी। उसके बाद महासचिव मंजू मीणा राजेश मीणा ने उनको माला पहनाकर, प्रदेश संगठन प्रभारी ओम प्रकाश मीणा ने उनको साफा पहनाकर, फार्मासिस्ट हरकेश जी मीणा ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया।
नसिंर्ग यूनियन पदाधिकारी मनोज दुब्बी एवं उनके साथियों ने एवं फार्मासिस्ट यूनियन पदाधिकारी धनसिंह मीणा , बीरबल मीणा ,रोहित गहलोत , रमेश मीणा महिला चिकित्सालय ,विकास मीणा ,रजनीश मीणा ,फतेह सिंह,मुकेश मीणा महिला चिकित्सालय, विनोद मीणा, मुकेश मीणा गुर्जर की थड़ी, फार्मासिस्ट मौसम मंगल, मुकेश मीणा गांधी नगर डिस्पेंसरी, जयेश मीणा ने मंत्री जी का माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ मंत्री बनने पर बधाई दी।
महासचिव मंजू मीणा ने फार्मासिस्टो के गजट नोटिफिकेशन जारी करवाने के लिए चर्चा की। मंत्री जी ने आने वाले दिसंबर माह में सभी कार्यों का कार्यभार लेने के बाद उन्होंने पूर्ण रूप से फार्मासिस्ट को आश्वस्त किया है कि उनका काम जरूर होगा क्योंकि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पूरे प्रदेश की एकमात्र जन कल्याण योजना है, जिससे पूरे प्रदेश में लगभग लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं । जिसमें फार्मासिस्ट को योगदान भी अतुलनीय है फार्मासिस्ट हो कि उन्होंने प्रशंसा की।

- Advertisement -
Previous articleमुरारी लाल मीणा ने किया पदभार ग्रहण
Next articleमोदी दिखाए 56 इंच का सीना- गहलोत
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here