गोमा सागर ने बच्चों को किए स्वेटर वितरित

0
- Advertisement -

जयपुर। सागर फाउंडेशन की ओर से विधानी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीकिसनपुरा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के 3से 6 वर्ष के बच्चों व 9 से 12 कक्षा तक की छात्राओं को स्वेटर व बिस्कुट वितरित किए
फाउंडेशन की संयोजक गोमा सागर,उपाध्यक्ष जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने शिक्षा का महत्व व सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हीरालाल,सदस्य जगदीश प्रसाद, फाउंडेशन के जयपुर प्रभारी मुकेश आलोरिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता (आशा सहयोगनी सुमन,कमला) फाउंडेशन टीम के युवा सहयोगी महेंद्र, नीतेश, महेश, विकास अनिता, शकुंतला व गांव की महिला शक्ति मौजूद रहे। जयपुर प्रभारी मुकेश आलोरिया ने शाल व मालाओं से सभी का स्वागत किया

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here