- Advertisement -
झुंझुनू ।गुढ़ागौड़ जी में पिकअप पलटने से एक ही परिवार के महिला सहित 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 10 अन्य की हालत गम्भीर बनी हुई है। सभी लोग स्टेट हाईवे झुंझुनू रोड़ से पिकअप से जा रहे थे। अचानक लीलो की ढाणी के पास पिकअप पलट गई जिसके नीचे दबने से 8 लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी लोग हीरो की ढाणी बढ़ाऊ के रहने वाले थे। बताया जा रहा कि सभी लोग परिवार में वृद्ध की मौत के बाद लोहागर्ल में स्नान के बाद सभी परिवार परिजन पिकअप में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे । लौटते समय ये हादसा हो गया। मृतकों में से अधिकांश लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनके शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए है और 10 घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है।
- Advertisement -