गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गुंजायमान रहा नगर।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सलूम्बर। (बीएल जोशी) जिले के सेमारी नगर में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्तो ने बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ श्री गणेश जी की पूजा अर्चना आरती कर प्रतिमाओ की स्थापना के साथ 10 दिवसीय महोत्सव का आगाज हुआ।
नगर में गाजे बाजे के साथ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर,बस स्टैंड गणपति चोक पांडाल,पुरानी बावड़ी व पटेल सुथार मोहल्ला सहित कई चौक चौराहों पर श्री गणेश भक्तो ने विधि विधान से गजानंद जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की । ,आज से दस दिवसीय कई धार्मिक तथा रंगारंग कार्यक्रमों के चलते उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा,एवम अनंत चतुर्दशी को नगर में विशाल शोभायात्राएं निकाल भीमसागर डेम में विसर्जित की जाएगी। उत्सव को लेकर नगर में समस्त धार्मिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में उत्साह व उमंग का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सन 1972 से लेकर प्रतिवर्ष सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर गणपति स्थापना की जा रही है जो कि आज तक अनवरत जारी है,बताया जा रहा है । समय के साथ साथ नगर के विभिन्न कई चोक चौराहो और मोहल्लों में स्थापना शुरू होकर समस्त नगरवासी बड़े ही उत्साह के साथ गणेशोत्सव को धूमधाम से मना रहे है।नगर के आसपास गांव ब्रह्मपुरी रठोडा श्यामपुरा भीमपुर मल्लाडा कुण्डा सहित दर्जनो गांवो में श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है।