अतिथियों ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को दिये पुरुस्कार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीगौद ,आसिंद, भीलवाड़ा। (केसरीमल मेवाड़ा)-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीगोद में आयोजित 68 वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र छात्रा खो खो खेलकूद प्रतियोगिता समारोह के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य,प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा की अध्यक्षता में,कुलदीप सिंह,जफर टांक,शिव कुमार त्रिपाठी,धनराज जाट,रफ़ीक़ टांक, मुबारिक लुहार,अब्दुल वहाब,हारून लुहार के आतिथ्य में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों व बेस्ट रनर,बेस्ट चेजर को प्रशस्ति पत्र,शील्ड,ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।सभी अतिथियों का स्वागत व प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को कहा कि जीते हुए खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर अपने जिले का नाम रोशन करे, खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है,और शिक्षा के साथ साथ खेल आवश्यक है। प्रधान मूंदड़ा ने खिलाड़ियों को कहा कि उपविजेता टीम निराश ना हो,लगातार अभ्यास करें।खेल से अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है।प्रधानाचार्य वर्मा ने बताया कि छात्र वर्ग में विजेता जेबीडीएन यूपीएस खैराबाद सुवाणा, उपविजेता राउमावि खटवाडा,छात्रा वर्ग में विजेता जेबीडीएन यूपीएस खैराबाद सुवाणा,उपविजेता यूपीएस गाडरी खेडा रायपुर रही।तकनीकी सलाहकार रामेश्वर लाल जाट,मुख्य चयनकर्ता अरुण शर्मा टीम द्वारा प्रतियोगिता के सफल संचालन करवाया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाबिर रँगरेज,जगदीश मंत्री ने किया।