- Advertisement -
जयपुर ।अखिल भारतीय खटीक समाज के तत्वावधान में पीपल पूर्णिमा पर खटीक समाज का सामूहिक विवाह समारोह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी झालाना डूंगरी में आयोजित किया गया। इस विवाह समारोह में 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष पीएन बूटोलिया एवं महासचिव हरि सिंह दायमा ने बताया कि मुख्य द्वार पर तोरण की रस्म के बाद अन्य रस में हिंदू रिती रिवाज से हुई। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ मनोज राजोरिया, विशिष्ट अतिथि सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बाबूलाल नागर ,वेद प्रकाश सोलंकी, मदन दिलावर मदन , पुलिस महानिदेशक विशेष रवि प्रकाश मेहरडा थे। सभी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह समिति की ओर से सभी वर वधु को उचित उपहार के दिए गए।
- Advertisement -