जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज फिर काली दुल्हन और नाथी का बाड़ा सदन में छाया रहा । बजट भाषण पर रिप्लाई के दौरान जहां बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने नाथी के बाड़े का जिक्र किया। वहीं बीजेपी विधायकों ने भी कहा बजट भी नाथी के बाड़े जैसा ही जिसे जो चाहो ले जाओ। इस महेश जोशी बोले आपको इलाके में कोई काम कराना है तो करा लो।
वो किसी के दिल की मलिका बन गई और तू काली दुल्हन कहता रहा
जब कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी का नंबर आया तो रीटा चौधरी ने एक कविता के माध्यम से अपनी बात कुछ यूं शुरु की कि पूरा का पूरा सदन सुनता रहा। उन्होंने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने किस तरह से महिलाओं का अपमान किया है। हालांकि सतीश पूनियां अपने बयान पर माफी मांग चुके है। इसके बावजूद ये विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। रीटा चौधरी की कविता कुछ इस तरह से है।
वो किसी के दिल की मलिका बनी और तू कहता रहा दुल्हन काली”
कविता खास चर्चा और आकर्षण का विषय रही
फिर भी पूनिया की ‘काली दुल्हन’ से लगी है दिल्लगी