कार सवार बदमाशों ने की चाकू की नोंक पर लूट

0
- Advertisement -

-लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। रेनवाल थाना इलाके के मंढाभीमसिंह गांव में कार सवार बदमाशों ने सोमवार की रात को बाइक सवार दो भाइयों के साथ मारपीट कर चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात कर सभी बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने मंगलवार को सुबह रेनवाल थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। रेनवाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेनवाल थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मंढा भीमसिंह गांव निवासी वेदप्रकाश कुमावत पुत्र सोहनलाल जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी मंढा भीमसिंह थाना रेनवाल ने 3 सितंबर को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो सितंबर की रात करीब नौ बजे वो और छोटे भाई छोटेलाल के साथ स्टैंड पर स्थित अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे, कि तभी सफेद स्विफ्ट कार में सवार महेंद्र, सुभाष पुत्र बालूराम, हेमराज पुत्र गणपतलाल जाति कुमावत निवासी मंढा भीमसिंह और इनके साथ दो अन्य लड़कों ने हमें बालाजी वाली कोठी के पास सुनसान जगह पर बाइक चलाने के दौरान ही लाठी से वार करके रोक लिया। इसके बाद हमारे बाइक से गिरने पर उन्होंने लाठियों से हमला कर दिया। अन्य दो लड़कों ने गर्दन पर चाकू लगाकर मेरे हाथ से बैग छीन लिया। उस बैग में दुकान की चाबी, छोटा स्पीकर, मोबाइल चार्जर और दूकान के गल्ले के 5500 रुपए थे। इसके बाद मेरा मोबाइल छीनकर तोड़ दिया, और मुझे फिर से लात घूंसों से मारा। और मुझे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए। अंधेरे का फायदा उठाकर मेरा छोटा भाई भी वहां से भगा और बड़े भाई नंदकिशोर को बुलाकर लाया। बड़े भाई के साथ तीन चार लोग आए और मुझे संभाला। लूट की सूचना रेनवाल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने घायलों का उप जिला अस्पताल में इलाज करवाया। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह कर रहे हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here