करौली । (नवीन शर्मा) करौली जिले के करणपुर क्षेत्र से खबर महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया । पुलिस ने बताया कि मृतका के साथ उसकी बेटी को भी खाई में फेंक दिया गया था। लेकिन बेटी जैसे तैसे करके बचकर बाहर आई और उसने लोगों को बताया कि उसकी मां की हत्या उसके पिता और उसके जीजा ने ही की है । बच्ची ने अपनी मां का नाम वर्षा और पिता का नाम राजेश गांव का नाम बनगांव बताया है । लेकिन जिला और प्रदेश कौन सा है यह नहीं बता पा रही है। 13 सितंबर की रात को उसके पिता और उसकी मां की हत्या कर दी गई। बच्ची के साथ भी मारपीट कर गला दबाया और फेंक दिया । बच्चे को मृत समझकर चले गए लेकिन बच्ची जिंदा बच गई। इसके बाद बच्ची जैसे तैसे करके बाहर निकली और उसने लोगों को जानकारी दी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है । बच्ची के बताएं अनुसार गांव का पता लगाया जा रहा है, बच्ची को अभी सुरक्षित रखा गया है ।
- Advertisement -
- Advertisement -