अलवर। अलवर के मालाखेड़ा में एक तेज रफ्तार कार ने अलग-अलग हादसों में दो बाइकों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया जिससे थोड़ी दुर के बाद कार पलट गई। हादसे में कार चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मालाखेड़ा पुलिस ने बताया कि महुआ निवासी अजरू खान अलवर से राजगढ़ की तरफ जा रहा था तभी सोनपुर पुलिया के पास उसने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में थाना राजाजी निवासी 20 वर्षीय वेद प्रकाश की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक ने गाड़ी को तेज भाग कर ले जाने का प्रयास किया तो फिर कार ने कलसाड़ा मोरी पर एक और बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें महेंद्र यादव और हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गए। दो अलग-अलग एक्सीडेंट करने के बाद कार चालक भागने के चक्कर में कार की स्पीड बढ़ा दी, जिसके चलते उसकी गाड़ी भी संतुलित होकर पलट गई ।कार पलटने से अजरू की मौके पर ही मौत हो गई ।इस तरह से एक कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार में खुद की तो जान गई ही, कार चालक की लापरवाही ने तीन लोगों को भी बे मौत मौत की नींद सुला दिया तीन परिवारों के लाल उजाड़ दिए। एक गंभीर रूप से घायल है। यदि कार चालक पहले एक्सीडेंट के बाद ही रुक जाता तो शायद यह हादसे नहीं होते ,खुद भी नहीं मारता दूसरों को भी नहीं मारता।