जयपुर। एएनएम और नर्स ग्रेड सैकंड भर्ती-2018 फिर विवादों में आ गई है। अन्य ज़िलों में पदस्थापन वाली सूची को हाईकोर्ट में दी गई चुनौति है। सरिता बाई व अन्य ने हाईकोर्ट एकलपीठ में याचिका दायर की है। मामले में हाईकोर्ट की एकलपीठ में जल्द सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता की ओर से याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया की “एएनएम और नर्स ग्रेड सैकंड को दूसरे ज़िले में पुन: पदस्थापित कर रहे”। याचिकाकर्ता को 15 अक्टूबर 2020 के आदेश के तहत एएनएम के पद पर किया था नियुक्त। याचिकाकर्ता की मेरिट अधिक है फिर भी सिरोही जिले में पुन: पदस्थापित किया,जो गलत है।जबकि सूची में कम वरीयता वालों को ग्रह जिले में ही रखा गया है,जो भी गलत है। सवाईमाधोपुर से सिरोही में बदली हुई मेरिट सूची 30 जुलाई 21 के आदेश के तहत बदल दिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी मामले में पैरवी कर रहे हैं।
एएनएम और नर्स ग्रेड सैकंड भर्ती 2018 फिर विवादों में
- Advertisement -
- Advertisement -