- Advertisement -
सिरोही । (तुषार पुरोहित वरिष्ठ संवाददाता) खबर आबू रोड रीको थाना इलाके से जहां सुरपगला के पास निजी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होक पलट गई। बस अंबाजी सुरपगला नदी में गिर गई,जिससे बस में सवार सभी 40 लोग चोटिल हो गए। लोगों को बाहर निकल गया और स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया ।
इनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर है ।जिन्हें ट्रॉमा सेंटर सेंटर भेजा गया है यात्रियों से भरी हुई बस रामदेवरा दर्शन के बाद गुजरात जा रही थी कि बीच में ही है अच्छा हो गया घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई स्थानीय लोगों ने राहतकारी किया लोगों की मदद की और अस्पताल पहुंचाया।
- Advertisement -