- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कामां।( हरिओम मीना) नगर पालिका कामां द्वारा आयोजित होने वाले भोजन थाली परिक्रमा मेला के तहत शुक्रवार रात्रि को नोटकी का मंचन किया गया जिसमें श्रोताओं ने प्रातः काल तक नोटंकी का आनंद लिया। श्रोताओं की भारी भीड़ सुबह तक जमा रही। नोटंकी का आयोजन कामसेन स्टेडियम में किया गया।
हालांकि नगर पालिका कामां द्वारा आयोजित भोजन थाली परिक्रमा महोत्सव पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत होने वाले रागिनी कंपटिशन कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष ने पार्षदों की सहमति के साथ अत्यधिक बरसात होने के कारण निरस्त कर दिया था। अन्य कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
- Advertisement -