जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक सोसायटी प्रांगण में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा IPS की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गये व। इसके साथ ही यह प्रस्ताव पारित किया गया कि आगमी 07 जनवरी 2024 को डॉ. आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में अनुसूचित जाति के समस्त सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों का एक “सद्भावना नववर्ष श्रेह मिलन” का आयोजन किया जायेगा ।
उक्त कार्यसमिति की बैठक में सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल. बैरवा, महासचिव जी.एल.वर्मा, कोषाध्यक्ष दयानन्द सक्करवाल, सोसायटी के पदाधिकारी नरेंद्र अवस्थी, शशि इन्दुलिया, महेश धावनिया, गुरुप्रसाद लेखरा, मीनू वर्मा, संजय वाल्मीकि, भीष्मदेव आर्य, शिव शंकर छत्रपति, कीर्तिराज हाडिया, नवरतन बुनकर, मुंडाराम नावलिया, रोहित खन्ना, राजेन्द्र नागर, शुभम तिमोली, मनीष देवेंदा, रणजीत सिंह, हरिवल्लभ मेघवाल, नन्दराम, किशन लाल अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।