सुरवाल ब्लाइंड मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, चेन लूटने के लिए रेता महिला का गला

0
67
- Advertisement -

लोकेश टटवाल की रिपोर्ट

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

खबर सवाई माधोपुर से जहां  से  जहां सूरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला गांव में 13 मार्च 2025 को खेत पर काम कर रही महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय न तो वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरे आस- पास लगे थे और न, ही किसी पर परिलार को कोई शक। लेकिन पुलिस ने अपनी जांच के दौरान शक दायरा मृतका के खेत के आस- पास काम करने वाले यूपी के रहने वाले आसिफ पर बढ़ाया जो हत्या के बाद से गायब था। इस पर पुलिस यूपी आरोपी के गांव पहुंची और जब आरोपी को पकड़कर पुछताछ की तो आरोपी ने जूर्म करना कबूल कर लिया।  सुरवाल पुलिस ने मामले का खुलासा 13 दिन बाद कर दिया।  सूरवाल थाना पुलिस की गठित टीम ने किया हत्या का खुलासा ब्लाइंड मर्डर में शक के आधार पर तकनीकी का उपयोग कर पुलिस पहुंची हत्यारे आसिफ तक उत्तर प्रदेश के शामली जिले के पुक्ता गड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लाई। अब आरोपी से हत्या में काम लिया गया चाकू और लूटे गए गहने बरामद करने का प्रयास कर रही है।

अमरुद का ठेके लेने वाले ने सोना लूटने के लिए किया मर्डर

उत्तर प्रदेश से हर साल अमरुद के ठेके लेने वाले आसिफ का महिला के गले में सोने की चेन और गहने देखकर मन बदल गया। आरोपी ने मौका मिलते ही महिला का गला रेतकर हत्याकर दी और चेन और अन्य गहने लूटकर अपने गांव चला गया। आरोपी पर न तो महिला के परिजनों को शक था और न ही उन्हें इस बात का अहसास की ये आदमी उनकी दुनियां उजाड़ देगा। पुलिस ने जब इस मामले में जांच पड़ताल की तो उन्हे आसिफ के बारे में पता चला की अमरुद का ठेका लेने वाला तब से अपने गांव गया हुआ है। इस पर पुलिस ने आरोपी को गांव जाकर हवा में तीर चलाते हुए कहा की लूटा गया सोना कहां है और हत्या में कौन – कौन शामिल है इस पर आसिफ पहले तो इधर- उधर की बात करता रहा। लेकिन थोड़ी देर बाद उसने हत्या करना कबूल कर लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here