लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
योगेश ऋषिका
सीकर। श्री कल्याण धाम सीकर से मां शीतला का शाही शीतल भोग (दिव्य कुण्डारा ) धर्मगुरु सनातन रत्न महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य मे बडी ही धूम- धाम के साथ शाही लवाजमे मे श्री कल्याण धाम से सीकर शहर के मुख्य मार्गो दूजोद गेट, घंटाघर सूरजपोल से होते हुए शीतला चौक स्थित मां शीतला के दरबार में पहुंचा तत्पश्चात महंत परिवार द्वारा मां शीतला को शाही शीतल भोग(दिव्य कुंडारा) अर्पण किया गया इसके बाद मां शीतला की भव्य महाआरती की गई इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह परंपरा राव राजा कल्याण सिंह जी के समय से चली आ रही है की शीतलाष्टमी के दिन मां शीतला का शाही शीतल भोग धूम धाम के साथ मां के दरबार में ले जाया जाता है इसी परंपरा को राव राजा के बाद श्री कल्याण जी मंदिर का महंत परिवार बखूभी निभाता आ रहा है।