लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर के राम रघुनाथ मंदिर में फागोत्सव के दौरान होली के भजनों की धूम मची रही। राम रघुनाथ मंदिर के रमेश जांगिड ने बताया की शहर के मध्य मुख्य बाजार में स्थित राम रघुनाथ मंदिर में रघुनाथ महिला मंडल की सदस्यों सहित फुलवारी, बावड़ी का चौक, बढ़ाया मोहल्ला, कीर मोहल्ला, जोशी मोहल्ला, सोनी मोहल्ले की महिलाओं ने मंगलवार को फागोत्सव के आयोजन में भाग लेकर भक्तिमय होली महोत्सव मनाया।
इस अवसर पर राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाकर राधा कृष्ण के साथ फूल अबीर गुलाल से होली खेली गई। महिलाओं ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया। महिलाओं ने होली के भजनों पर जमकर नृत्य किया। आयोजन का समापन भगवान को भोग लगाकर आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर अनीता सोनी अनीता बढ़ाया संतोष जागीड, शांति सर्राफ, गायत्री शर्मा, गुड्डी साहू,रेखा बढ़ाया, निर्मल खत्री ,मीना बढ़ाया, माया आकड़,निर्मला खत्री, निर्मला सोनी, कैलाश सैनी, प्रेम देवी सैनी, हेमा कुमावत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।