लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अनिश्चितकालीन बंद का कस्बे में दिख रहा व्यापक असर,
आवश्यक सेवाओं को छोड़ कस्बे के बाजार पूरी तरह से बंद,
दूसरे दिन भी बाजार बंद से लाखों का कारोबार ठप,
तहसीलदार कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी,
गौतम शर्मा राजसमन्द
राजसमंद। जिले के कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर पंचायत समिति गठन की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। कस्बे में अनिश्चितकालीन बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार पूरी तरह बंद है, जिससे लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है।
तहसीलदार कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष और जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी को कहना कि अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उनसे बात करने नहीं पहुंचा है। आगामी 15 अप्रैल के बाद जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन न्यायालय की शरण और मतदान बहिष्कार जैसे कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुंवारिया को पंचायत समिति नहीं बनाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से मांग के बावजूद सरकार और प्रशासन अनदेखी कर रहा है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रशासनिक अमला फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।