लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम, हर ओर गिरिराज महाराज के जयकारों की गूंज
भरतपुर – गोवर्धन में आस्था का सैलाब मुड़िया मेला में शुरू हो गया है। गोवर्धन में पूर्णिमा मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। रविवार को एकादशी से श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हो जाएगा। श्रद्धा का सैलाब 11 जुलाई तक चलेगा। आस्था के इस मेले में गिरिराज महाराज के जयकारे गूंज रहे हैं। गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के लिए 50 लाख से अधिक श्रद्धालु 21 किलोमीटर की परिक्रमा करने के लिए पहुंचेंगे। मेला को लेकर मथुरा और डीग जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है। स्थाई वाहन पार्किंग और अस्थाई पार्किंग बनाई गई हैगोवर्धन 21 किलोमीटर लंबी परिक्रमा में से 1.5 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान में आता है। यह हिस्सा धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है, जिसमें पूंछरी का लौठा मन्दिर,अप्सरा कुंड, नवल कुंड, दाऊजी मंदिर और नरसिंहजी मंदिर जैसे पवित्र स्थल शामिल हैं। राजस्थान की डेढ़ किलोमीटर परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से 325 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।