माली खेड़ा गांव में सिलेंडर से विस्फोट ,कई घरों में टुट- फूट,

0
84
- Advertisement -

माली खेड़ा गांव के एक रसोई घर मे गेस की टँकी हुई विस्फोट,
ग्रामीणों में अफरातफरी घटना से रसोई घर हुआ क्षतिग्रस्त हजारों का नुकसान।

गौतम शर्मा।

राजसमन्द जिले के कुंवारिया थाना के गोगाथला पंचायत के माली खेड़ा गांव में शनिवार को सुबह  9 बजे के करीब एक केलुपोश रसोई घर में अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में केलुपोश छत जलकर नीचे गिर गई, वही सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका होने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई।
विस्फोट के बाद रसोई का समान क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला खेत पर काम कर रही थी जिससे वह बच गई। गोगाथला प्रशासक सरपंच छोगा लाल सालवी के अनुसार गांव के बीच स्थिति भैंरूजी बावजी मन्दिर के पास गांव की बुजुर्ग महिला राजी बाई (60) पत्नी मदनलाल धोबी के केलुपोश मकान में अचानक गैस की टंकी धधक गई जिससे रसोई से आग की लपटे उठने लगी ओर धुआं ही धुआं हो गया। बाद में जोरदार धमाका हुआ जिससे ग्रामीण डर गए आग की घटना को लेकर मोहल्लावासी मौके पर पहुंचे ओर आग पर पानी डाल कर बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।  सूचना पर गोगाथला पंचायत के प्रशासक मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को सूचना दी। जिस पर  मौके पर कुरज चौकी के एएसआई राम सिंह राजावत मय जाब्ते के पहुंचे।
इस घटना में राजी बाई के घर में रखे लोगो के प्रेस कपडे भी जल गए, मकान का गेट जलने व केलुपोश छत के गिरने से करीब 80-90 हजार का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने पीड़िता को आर्थिक मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।

आग बुझाने के दौरान अशोक, श्यामलाल वैष्णव, बंशीलाल, डालू फूलचंद सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद रहे। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण मोबाइल से शॉर्ट सर्किट होना बताया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here