ब्राह्मण समाज की बैठक हुई आयोजित

0
270
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

29 अप्रैल को मनाएंगे परशुराम जन्मोत्सव, शाही लवाजमे के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा

ओम प्रकाश सैनी

सीकर, लोसल। कस्बे में ब्राह्मण समाज की बैठक खंडेलवाल भवन में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद 29 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाने को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में पिछले 2 साल के दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की और इस बार भी भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजन को लेकर आवश्यक निर्णय लिए ।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि खंडेलवाल भवन में 28 अप्रैल को संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। 29 अप्रैल को सुबह हवन पूर्णाहूति के बाद भगवान परशुराम की महाआरती की जाएगी। इसके बाद शाम 4 बजे गाजे-बाजे व शाही लवाजमें के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। संतो के सानिध्य में निकाली जाने वाली शोभायात्रा का शुभारंभ रामानंद आश्रम परमानंद धाम से होगा जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए खंडेलवाल भवन पहुंचेगी, भवन में भगवान की आरती के पश्चात समाज के बंधुओ का सामूहिक भोज का आयोजन होगा। बैठक के दौरान वक्ताओं ने वर्तमान समय के दौरान समाज के लोगों के समक्ष आने वाली परेशानियां को दूर करने के साथ-साथ समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। बैठक में ब्राह्मण समाज के कई लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here