लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
25 हजार का इनामी बदमाश है रविन्द्र गुर्जर
राजेंद्र शर्मा जति की रिपोर्ट
बयाना (भरतपुर) – बयाना के ज्वैलर साहिल जैन हत्याकांड में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रविन्द्र गुर्जर उर्फ बैंगन को दिल्ली के संगम विहार से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी डेढ़ साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार देर शाम आरोपी का बाजार में जुलूस निकाला, जिसमें एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत, डिप्टी एसपी कृष्ण राज और सीआई बाबूलाल गुर्जर भी मौजूद थे। पुलिस का यह कदम बदमाशों में डर पैदा करने और समाज में कानून का डर कायम करने के लिए था।
पुलिस के अनुसार, रविन्द्र गुर्जर मूल रूप से आगरा जिले के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला है और वह कुछ समय से धौलपुर के राजाखेड़ा में रह रहा था। इस हत्याकांड में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने बताया कि यह मामला 25 अक्टूबर 2023 का है, जब बदमाशों ने साहिल जैन को उनके घर के गेट पर गोली मार दी थी और उनके पास से ज्वेलरी, नगदी और लैपटॉप का बैग लूटकर फरार हो गए थे।
इस घटना के बाद व्यापारियों ने विरोधस्वरूप बाजार बंद रखे थे। पुलिस के मुताबिक, रविन्द्र के खिलाफ आगरा, गौतमबुद्धनगर, धौलपुर और विदिशा में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, चोरी, हत्या का प्रयास और लूट शामिल हैं। इस मामले में पहले आकाश ठाकुर, आकाश उर्फ कान्हा, सुखवीर, अजय उर्फ नौनिहाल, संगीता और राहुल उर्फ कालू को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लिया है और आगे की जांच जारी है।