22 आईएएस, 58 आईपीएस बदले, जेडीए में 6 साल बाद डीआईजी लगाया

0
- Advertisement -

बीजू जॉर्ज ही रहेंगे जयपुर कमिश्नर, 15 एसपी बदले, योगेश दाधीच होंगे ट्रैफिक डीसीपी

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर विशेष संवाददाता राजस्थान सरकार ने देर रात एक बार फिर बाद प्रशासनिक फिर बदल गया है देर रात 22 आईएएस अफसर और 58 आईपीएस अफसर के तबादले किए गए 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक और दो आईजी रेंज के भी तबादा किए गए लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोपी को झेल रहे जेडीए में एक बार फिर बाद फिर बदला करते हुए 6 साल बाद में यहां पर डीआईजी पद पर कैलाश बिश्नोई को लगाया है ।

15 जिलों के एसपी बदले गए हैं अजय लांबा जयपुर रेंज के आईजी होंगे बीजू जार्ज जोसेफ जयपुर के पुलिस कमिश्नर बने रहेंगे ।

वही पूर्व के अनुभवी योगेश दाधीच को जयपुर ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंप गई है उन्हें जयपुर ट्रैफिक डीपी बनाया गया है उदयपुर दिया है जयपुर कमिश्नरेट से राष्ट्रदीप को एडिशनल कमिश्नर प्रथम बनाया गया है तेजस्वी गौतम को डीसीपी ईस्ट बनाया गया है भरतपुर में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चित रहे आईजी राहुल प्रकाश को नहीं बदला गया है।

माना जा रहा है कि सारा बदलाव राजस्थान के साथ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए किया गया है वहीं कई जिलों में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और विपक्ष को बड़ा मुद्दा हाथ लग रहा है इसलिए यह प्रशासनिक और पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव किया गया है। 6 जिलों के जिला कलेक्टर भी बदल गए हैं इनमें बालमुकुंद असावा को राजसमंद, उत्सव कौशल को डीग कलेक्टर ,अभिषेक सुराना को चूरू कलेक्टर ,महेंद्र खडगावत को ब्यावर कलेक्टर ,पुखराज सेन डीडवाना ,शुभम चौधरी सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर लगाए गए हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here