- Advertisement -
गंगापुर सिटी । (अमिता मीना वरिष्ठ संवाददाता) वजीरपुर उपखंड के छोटी उदेई से गोवर्धन भक्त मंडल छोटी उदेई के तत्वाधान में गोवर्धन 20वीं पदयात्रा 2 अगस्त को रवाना होगी ।
यात्रा कमेटी के सदस्य राजीव मीना ने बताया कि यात्रा प्रातः 11:15 बजे भैरो बाबा के स्थान छोटी उदेई से प्रस्थान करेगी। कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार गर्ग भैरो बाबा के स्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम – श्री महावीर जी में रहेगा। प्रसादी वितरण आयोजन अगस्त गंगापुर सिटी धर्मशाला गोवर्धन में होगा।
- Advertisement -