भिवाड़ी ।(राजेश शर्मा संवाददाता)कैंप परिसर बवाना में 194 बटालियन द्रुत कार्य बल द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर किशोर कुमार कमाण्डेण्ट 194 बटालियन ने वाहिनी क्वार्टर गार्ड पर विशेष गार्ड से सलामी ली एवं देश के अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कमाण्डेण्ट महोदय ने इस अवसर पर उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने निष्ठा, अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवा व लगन पूर्वक कार्य से अपनी विश्वव्यापी पहचान स्थापित की है तथा विभिन्न चुनौतियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सराहनीय कार्य किए हैं। सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हो या फिर मानवीय चुनौतियां, सी0आर0पी0एफ0 की भूमिका हमेशा सराहनीय रही है।
सीआरपीएफ ने, न सिर्फ देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने में अद्वितीय योगदान दिया है बल्कि वीरता का एक गौरवशाली इतिहास भी बनाया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
इस अवसर पर वाहिनी के विनोद रावत (द्वितीय कमान अधिकारी), कुलदीप सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी), एम आर अंसारी (उप कमांडेंट) , निखलेश (उप कमांडेंट), बद्री लाल जाट (उप कमांडेंट) , अधिनस्थ अधिकारी व सभी जवान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण किया व 194 वाहिनी में खेल-कूद कार्यक्रम और भोजनालय में बड़े खाने का आयोजन किया गया।